अपराधियों के अपराध को रोकने में सफलता की ओर शंकरगढ़ पुलिस ।
Lucknow:
अपराधियों के अपराध को रोकने में सफलता की ओर शंकरगढ़ पुलिस । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार श्री मान थानाध्यक्ष भुवनेश्वर कुमार चौबे के कुशल नेतृत्व में मुखबिर द्वारा जानकारी होने पर कि रैपटना तालाब के पास एक ब्यक्ति द्वारा अवैध कच्ची शराब निर्मित कर बेचा जा रहा है । जिसके कारण सकृय हुए उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह एवं उप निरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने हमराहियों के साथ अपराधी राजा राम पासी पुत्र मिट्ठा पासी निवासी सेमरा को अवैध शराब की भट्ठी एवं शराब बनाने के उपकरण सहित ११० लीटर कच्ची शराब के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की ।