X Close
X
7897710121

आज दिनाँक 17/03/ 2019 को मेजा वर्तमान विधायक श्री मति नीलम करवरिया जी मनकामेश्वर धाम में भगवान शिव का दर्शन करने के बाद लालापुर गाँव में


IMG-20190317-WA0000
Lucknow: आज दिनाँक 17/03/ 2019 को मेजा वर्तमान विधायक श्री मति नीलम करवरिया जी मनकामेश्वर धाम में भगवान शिव का दर्शन करने के बाद लालापुर गाँव में पूर्व प्रधानाचार्य श्री जय राम प्रसाद शुक्ला के यहाँ होली मिलन का कार्यक्रम रखा जिसमें प्रभात शुक्ला जी द्वारा इस कार्यक्रम को रखा गया प्रभात शुक्ला ने बारी बारी से सभी लोगों को परिचित कराया और सभी लोग एक दूसरे के गले मिलते हुए होली की शुभकामना भी दिया उसके बाद श्री मति नीलम करवरिया जी अंजनी कुमार पांडेय जी, के यहाँ पहुँची जहाँ सभी लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था थी वहाँ पर लगभग 1 घंटे रुकने के बाद मेजा विधायक सभी लोगों का हालचाल लिया और क्षेत्र की खुशहाली के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया और होली शांतिप्रिय मनाने के लिए लोगों से अपील भी की इस कार्यक्रम में राम जानकी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवेंद्र पांडेय, प्रबंधक मंत्री अतुल तिवारी उर्फ रामू तिवारी, उपाध्यक्ष मंगला प्रसाद तिवारी,चिंतापुर पंडित विष्णु राम तिवारी इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री सुरेश तिवारी, अश्वनी मिश्रा, देवेश मिश्रा, आशीष शुक्ला, नामी शुक्ला, सत्रुघन सिंह, कृष्णानंद शुक्ला, भैयालाल, दिनेश गुप्ता, रजनीश पांडेय,रमेश द्विवेदी पूर्व प्रधानाचार्य,लालापुर वर्तमान प्रधान,सुशील जी,शंकर लाल पांडेय,मनोज त्रिपाठी,माखन पांडेय आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।