एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी महोदय के निर्देशन में जनपद लखनऊ में ऐतिहासिक तौर पर पहली बार सकुशल सम्पन्न हुआ होली का पर्व
Lucknow:
एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी महोदय के निर्देशन में जनपद लखनऊ में ऐतिहासिक तौर पर पहली बार सकुशल (बगैर किसी छिट- पुट घटना के ) सम्पन्न हुआ होली का पर्व , सुरक्षा व्यवस्था के थे पुख्ता इंतजाम जमीन के साथ-साथ आसमान से भी थी संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन की नजर, महोदय द्वारा स्वयं भृमणशील रहकर लिया जा रहा था सुरक्षा व्यवस्था का जायजा । पर्व को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न बनाने में जनता तथा मीडिया का मिला पूर्ण सहयोग :- एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा होली के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पूर्व में मातहतों को दिए थे आवश्यक निर्देश। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु मुस्तैद थी क्लस्टर मोबाइल तथा होलिका स्थल की निगरानी हेतु 24 घण्टे तैनात रहा पुलिस बल तथा सभी थानों पर स्ट्राइकिंग रिजर्व रहा पुलिस बल । पर्व के मनाने के दौरान किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुचे इसलिए पूर्व में ही DJ संचालकों के साथ की गई थी मीटिंग। जनपद लखनऊ में पहली बार होली पर्व के सकुशल सम्पन्न होने पर महोदय द्वारा जनता व मीडिया के सहयोग पर आभार प्रकट किया तथा पुलिस बल के कठोर परिश्रम व कार्यकुशलता की सराहना की गयी।