X Close
X
7897710121

कांस्टेबल इरशाद खान तथा गीतम सिंह की सूझबूझ से झुग्गी झोपड़ी में लगी आग पर पाया गया काबू बड़ी घटना होने से बची


IMG-20190317-WA0060-1024x768
Lucknow: पत्रकार जुबेर अहमद राजधानी लखनऊ थाना जानकीपुरम के अंतर्गत चंद्रिका टावर पर स्थित आई सी आई सी सी आई बैंक के पड़ोस में स्थित झुग्गी झोपड़ी में लगी आग जानकीपुरम पुलिस द्वारा गस्त करने के लिए निकले कांस्टेबल इरशाद खान तथा गीतम सिंह ने इस घटना को देखा तथा वहां पहुंचे वहां पर उपस्थित कुछ लोगों की सहायता से अपनी समझ बूझ के कारण पाया आग पर काबू वहीं जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही अगर मौके पर आग पर काबू न पाया गया होता तो वहां पर स्थित अनेक झुग्गी झोपड़ियों में आग फैल जाती तथा एक विकराल रूप धारण कर लेती पुलिसकर्मियों की सूझबूझ के कारण यह बड़ी घटना होने से बची वहीं वहां पर स्थित आम जनता ने दोनों पुलिस कर्मियों का शुक्रिया अदा किया तथा पुलिस प्रशासन की प्रशंसा की