जीवित विधवा महिला को मृत घोषित करके रोकी विधवा पेंशन महिला दर दर ठोकर खाने को मजबूर
Lucknow:
सिरौलीगौसपुर ब्लाक में भ्रष्टाचार व लापरवाही के चलते एक जीवित विधवा महिला को मृत घोषित करके विधवा पेंशन से वंचित कर दिया गया है महिला दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर पंचायत तारापुर गुमान निवासी विधवा निराश्रित महिला ब्रजरानी पत्नी स्व० रामप्रसाद जो वर्तमान समय में जीवित है उसे मृतक घोषित करके खंड विकास अधिकारी बिना भय डर व संकोच किये पेंशन रोक दी जिसके संबंध में जीवित महिला ने जिलाधिकारी महोदय से न्याय की गुहार लगाते हुए ऑनलाइन शिकायत संख्या 40017619008532 पर विस्तृत पत्र देकर जांच की मांग की है तब प्रोबेशन अधिकारी ने पुनः पेंशन के लिए दोबारा ऑनलाइन कराने के निर्देश दिये हैं