दिनांक 15/3/19 को महिला कांस्टेबल रेखा देवी थाना लालापुर को थाना घूरपुर क्षेत्रअन्तर्गत में बदलगंज स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गमछे में पत्थर बांधकर जानलेवा हमला
Lucknow:
दिनांक 15/3/19 को महिला कांस्टेबल रेखा देवी थाना लालापुर को थाना घूरपुर क्षेत्रअन्तर्गत में बदलगंज स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गमछे में पत्थर बांधकर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था, मु0अ0स0 111/19 धारा 332, 353, 307 ipc पंजीकृत किया गया था । जिसमे सीसीटीवी फुटेज की मदद से अभियुक्त राजा कोल पुत्र राकेश कोल निवासी बादलगंज थाना घूरपुर को गिरफ्तार किया गया।