भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा शंकरगढ़ ब्लाक । जहां योगी सरकार गरीबों के लिए मुफ्त आवास एवं महिलाओं के सम्मान के लिए मुफ्त सौंचालय दे रही है ताकि महिलाओं का सम्मान बना रहे । एवं उन्हें मूल भूत सारी सुविधाएं दी जाती है । वहीं इन सुविधाओं को गरीबों तक पहुंचाने वाले कुछ ग्राम के प्रधान करता उन्हें यह सुविधाएं देते हैं या उनकी गरीबी का मजाक उड़ाने के साथ-साथ अपना इन्हीं सौचालय एवं आवास से अपना पेट भरने का एक मोटा जरिया बना लिया है। यदि देखा जाय तो शंकरगढ़ ब्लाक के अन्तर्गत धरा गांव के ग्रामीण औरतें आज भी सौंप के लिए बाहर खेतों में जाने को मजबूर हैं कर्मों कि वहां के ग्रामीणों के अनुसार न ही किसी सौंचालय में गड्ढे हैं ।और न ही उपयोग हेतु कोई सौचालय । कुछ ग्रामीणों का कहना है कि सौचालय के लिए ५००एवं आवास के नाम पर १०००रुपये एडवांस प्रधान द्वारा लिया जाता है।अब आगे देखना यह है कि क्या योगी सरकार की मंशा पर पानी फेरते हुए उनके आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए प्रधान के कार्यों की समीक्षा ब्लाक में मौजूद अधिकारीगण कर पायेंगे ।क्या गड्ढा युक्त सौंचालय बनवाकर ग्रामीणों का दुःख अधिकारी दूर कर पायेंगे या खुद भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जायेंगे । रिपोर्टर-कृष्ण चन्द्र शुक्ल